नवीनतम पोस्ट

Sunday, May 11, 2014

या तो मिट जाइये या मिटा दीजिए... - yaa to mit jaaiye yaa mita dijiye

या तो मिट जाइये या मिटा दीजिए,
कीजिए जब भी सौदा खरा कीजिए,

अब जफ़ा कीजिए या वफ़ा कीजिए,
आख़री वक़्त है बस दुआ कीजिए,

अपने चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटा दीजिए,
और फिर चाँद का सामना कीजिए,

हर तरफ़ फूल ही फूल खिल जाएंगे,
आप ऐसे ही हँसते रहा कीजिए,

आपकी ये हँसी जैसे घुँघरू बजे,
और क़यामत है क्या ये बता दीजिए,

हो सके तो ये हमको सज़ा दीजिए,
अपनी ज़ुल्फों का क़ैदी बना लीजिए.

0 comments: